बच्चे इंटरनेट का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं : अंजू

इंटरनेट का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:16 PM

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल विद्यालय में शनिवार को हिंदू कॉलेज दिल्ली की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव का छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड के साथ पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. इस अवसर पर अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि मदर्स के बच्चों का अनुशासन, व्यवहार, स्वागत और पढ़ाई की व्यवस्था देखकर निशब्द हूं. आज मधुपुर जैसे छोटे शहर में बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं. बच्चे इंटरनेट का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं. तकनीक में अपडेट रहे. ऑनलाइन पढ़ाई करें, लेकिन किताब जरूर पढ़ें. यहां छात्र-छात्राओं की समान अनुपात देखकर काफी खुशी हुई, ऐसा देश के बड़े शहरों में नहीं दिखता. मदर्स इंटरनेशनल मधुपुर के बच्चे भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए हिंदू कॉलेज आए यही कामना करती हूं. मौके पर पूर्व आईआरएस संदीप श्रीवास्तव, मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, विद्यालय की मैनेजर दृष्टि गर्ग समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे. ———————————————————————————————————— मदर्स इंटरनेशनल विद्यालय पहुंची हिन्दू कॉलेज दिल्ली की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version