सेंट्रल जेल के कर्मियों व बंदियों को दी गयी नये कानून की जानकारी

केंद्रीय कारा अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बंदियों सहित जेल कर्मियों व बंदियों के परिजनों को तीनों नये कानूनों मे किये गये बदलाव व विशेषताओं की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:59 AM

देवघर : तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 एक जुलाई से पूरे देश में लागू हो गये. भारत सरकार के गृह मंत्रालय व कारा आइजी झारखंड के निर्देश पर केंद्रीय कारा देवघर प्रांगण में इन तीनों नये कानूनों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कारा अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बंदियों सहित जेल कर्मियों व बंदियों के परिजनों को तीनों नये कानूनों मे किये गये बदलाव व विशेषताओं की जानकारी दी. विशेष रूप से इन तीनों कानूनों के इतिहास को भी बताया गया. नये कानूनों को लेकर लोग अभी अनभिज्ञ हैं. कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन पदाधिकारी गौतम कुमार, अधिवक्ता दिलीप सिंह ने भी अपने विचारों से सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम के सफल संचालन में पवन रूण्डा, मिथलेश कुमार, उपेंद्र कुमार व अरुण कुमार ने विशेष भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version