मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित निजी होटल सभागार में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. क्लब द्वारा वर्ष 2024 की यह अंतिम बैठक रखी गयी है. बैठक में पिछले कार्यों की संपुष्टि की गयी. साथ ही क्लब के विस्तार व संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी सदस्यों ने विचार रखें. बैठक में सर्वसम्मति से रंजन सिन्हा को क्लब का कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में क्लब के सदस्यों की ओर से सहयोग राशि निर्धारित की गयी है. वहीं, सदस्यों के मासिक स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को अर्बन हॉस्पिटल में होने की बात कही गयी. साथ ही ठंड को देखते हुए सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया. मौके पर दिसंबर माह में समिति के जिन सदस्यों के जन्मदिन है. उन सभी को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी गयी. मौके पर घनश्याम भगत, महेंद्र घोष, सुबल प्रसाद सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, राम तपस्वी सिंह, एनुल होदा, प्रो रवि गोपाल सिंह, प्रो आशीष कुमार सिन्हा, हाजी अल्ताफ हुसैन, सरोज शर्मा, सुबल कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिन्हा, शिव कुमार राय, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है