19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट में खत्म होगी फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या, रनवे पर लगेगा आईएल सिस्टम

विजिबिलिटी कम होने से देवघर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग नहीं करने व रद्द होने की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में ILS लगाने के लिए रन-वे का सर्वे पूरा कर लिया है.

Deoghar news: विजिबिलिटी कम होने से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर फ्लाइट लैंडिंग नहीं करने व रद्द होने की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाने के लिए रन-वे का सर्वे पूरा कर लिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन व डीजीसीए को प्रस्ताव भेज दिया है.

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन व डीजीसीए में पूरी की जा रही प्रक्रिया

डीजीसीए में प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. 15 दिनों के अंदर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) लगाने का कार्य चालू होने की संभावना है. सिस्टम को लगने में एक माह का समय लग सकता है. इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगने से पायलट की रेटिंग के अनुसार काफी कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट को लैंडिंग कराया जा सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, यह एक विमान का ग्राउंड सपोट सिस्टम है, जो एटीसी से कनेक्ट रहता है. खराब मौसम में भी पायलट को इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम अपने गाइड से फ्लाइट को लैंड कराने में मदद करता है. रांची, पटना व कोलकाता में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लग चुका है.

विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई बार फ्लाइट लैंड नहीं

वहीं नाइट लैंडिंग की अन्य आवश्यकता को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राज्य सरकार को पत्राचार पहले ही कर दिया है. इसमें अधिकतर पेड़ों की कटाई करना है. देवघर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी कम होने की वजह से अब तक आठ बार दिल्ली व नौ बार कोलकाता की फ्लाइट लैंड नहीं कर पायी है.

सर्वे कर लिया गया पूरा

देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने कहा कि कम विजिबिलिटी में फ्लाइट को लैंड कराने के लिए देवघर एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाने की तैयारी है. सर्वे पूरा कर लिया गया है. इंस्ट्रूमेंट लगाने की विभागीय प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू किये जायेंगे.

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआइएसएफ के हवाले करें

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सीआइएसएफ के हवाले करने का अनुरोध देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने पुलिस मुख्यालय से किया है. इस संबंध में देवघर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से पत्र भेजा गया है. भेजे गये पत्र में इस बात का जिक्र है कि देवघर एयरपोर्ट कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. सुरक्षा की दृष्टि से देवघर एयरपोर्ट काफी संवेदनशील है. यहां की पुख्ता सुरक्ष व्यवस्था के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित बल सीआइएसएफ की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व गिरिडीह में जैन धर्मावलंबियों का बड़ा तीर्थस्थल है. इसके अलावा सत्संग आश्रम, रिखिया आश्रम के अनुयायी भारी संख्या में विदेशों से भी आते हैं. देवघर एयरपोर्ट पर कई राज्यों से लोग आ रहे हैं. इस कारण देवघर एयरपोर्ट की विशेष सुरक्षा जरूरी है.

पुलिस मुख्यालय से किया गया था पत्राचार

देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि एयरपोर्ट की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज से डेढ़ माह पूर्व ही पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया गया था. अभी उस पर स्वीकृति नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें