संवाददाता, देवघर: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम देवघर में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा. सोमवार को डीसी विशाल सागर ने सभी 194 पंचायतों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बीडीओ व सीओ के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता व समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करना है. अभियान के सफल संचालन को लेकर टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. उन्होंने बीडीओ व सीओ को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पंचायतों में लगने वाले कैंप में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा के अलावा ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करना है. कैंप में आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, बैंक पासबुक या कोई भी पहचान की कॉपी लेकर लोगों को आना पड़ेगा. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, देवघर एसडीओ सागरी बराल, मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे. हाइलाट्स 30 से 15 सितंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन योजनाओं से नये लाभुक होंगे लाभान्वित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है