अमन व भाइचारे का संदेश देता है इस्लाम : शकील खान

मधुपुर के नबी बक्श रोड के खानकाह में कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:22 PM

मधुपुर. शहर के नबी बक्श रोड स्थित खानकाह कादरिया में पीरे तरीकत हजरत शकील खान कादरी के तत्वावधान में ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शकील खान कादरी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ख्वाजा सुल्तान अल हिंद रहमतुल्लाह ताला अलैहि की जाते अकदास रूहानियत का अब्रेकरम थी और यह अब्रेकरम हिंदुस्तान की बंजर और पथरीली जमीनों पर टूट-टूट कर बरसा. उन्होंने कहा वीरान बस्तियों को सदाबहार कर गया हजरत ख्वाजा गरीब नवाज पूरी दुनिया के लिए मारफत व सदाकत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी सबसे बड़ी अंजुमन बनकर हिंदुस्तान की सर जमीन पर तसरीफ लाये. हिंदुस्तान के लोगों को अमन शांति भाईचारे का पैगाम सुनाया. कहा गरीब नवाज की मुकम्मल हालत जिंदगी एकलाख रूहानी करामात व करामात का रूहानी नजाम जिंदगी उनके जिक्रोफिक्र के तरीकों पर रूह प्रवर अंदाज में आलमाना गुफतगों को गयी. उन्होंने कहा इस्लाम की बुनियाद ही पाकी और पाकीजगी पर खड़ी है. इस्लाम अमन और सलामती का मजहब है. अल्लाह की बंदों से मोहब्बत को शफकत का बर्ताव करना और दुनिया में हक और इंसाफ का कानून लागू करना इस्लाम का मकसद है. मौके पर मौलाना मुबारक हुसैन कादरी रिजवी, मौलाना शहीद राजा, एनुल हुदा, सरफराज अशरफी, मो. जाहिद हुसैन अयुबी, इस्लाम कादरी, मो. अजहरूल्लाह, मो. वसीम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. ————— उर्स के उपलक्ष्य में ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version