लिंग आधारित हिंसा को लेकर छात्रों को किया जागरूक
राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में कार्यक्रम
मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में सोमवार को वर्तमान समय में लिंग आधारित हिंसा एक ज्वलंत समस्या विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच 17 से 23 दिसंबर तक कॉलेज की ओर से सामूहिक चर्चा, जागरूकता रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देश पर नयी चेतना को लेकर लिंग हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कॉलेज के समेस्टर वन के छात्र- छात्रा शामिल थे. वर्तमान समय में लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए एक ज्वलंत समस्या है. इसे खत्म करने के लिए जागरूकता जरूरी है. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है