संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सभागार में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संस्थान के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण में सचिव ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनसे विवेकानंद साहित्य का अध्ययन कर उसे आत्मसात करने का आह्वान किया. वरिष्ठ शिक्षक सर्वेश कुमार झा के नेतृत्व में उपस्थित श्रोताओं ने विवेकानंद रचित स्वदेश मंत्र की आवृत्ति कर संकल्प ग्रहण किया. कार्यक्रम में मयूख विश्वास ने विवेकानंद और आधुनिक युवा विषय पर अपने विचार रखे. उसके पश्चात उमाशंकर राव ने युवाओं के लिए विवेकानंद की शाश्वत-वाणी, राज रोशन ने स्वरचित कविता हमारे स्वामीजी का सस्वर पाठ किया. इस अवसर पर वाद्य यंत्र में गायन व तबला पर विनय कुमार झा, विश्वमय चक्रवर्ती तथा हरिशंकर बर्मन ने जय योगीश्वर त्रिभुवन वंदन भजन की मधुर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र राणादीप चक्रवर्ती व सौमिल ओझा ने एसराज युगलबंदी, चिराग प्रामाणिक, राणादीप चक्रवर्ती, द्युतिर्मय प्रामाणिक व उत्तरण घोष ने एसराज, बांसुरी व तबला के धुन पर प्रभु मेरे अवगुण चित न धरो और तुझसे हमने दिल को लगाया… भजन की प्रस्तुति दी. इसके अलावा विभिन्न विषयों पर जीवंत प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम के समापन पर कांचन बनर्जी ने विचार रखे. मौके पर विद्यापीठ के वरिष्ठ सन्यासी के साथ प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज व शिक्षक मौजूद थे.
हाइलाइट्स
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में राष्ट्रीय युवा दिवस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है