Deoghar News : प्रधान आचार्य श्रीश्री बड़ दा की जन्मतिथि पर हुआ यज्ञ, अस्पताल में बांटे फल
सत्संग आश्रम में प्रधान आचार्य श्रीश्री बड़ दा की 114वीं जन्मतिथि के अवसर पर सोमवार को यज्ञ सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम में प्रधान आचार्य श्रीश्री बड़ दा की 114वीं जन्मतिथि के अवसर पर सोमवार को यज्ञ सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सुबह पांच बजे उषा कीर्तन से हुई. उसके बाद सुबह 5:30 बजे वेद मांगलिक पाठ का आयोजन किया गया. सुबह 6:19 बजे ठाकुर बंगला में समावेत प्रार्थना का आयोजन हुआ. इसके उपरांत ठाकुरजी के समावेत ग्रंथों का पाठ किया गया. वहीं साढ़े सात बजे संगीतांजलि तथा सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक वेद भवन में स्वस्ति यज्ञ का आयोजित किया गया. इस अवसर पर आश्रम की ओर से डॉ सपन विश्वास, डॉ कृति सुंदर, डॉ स्वरूप चक्रवर्ती सहित अन्य गुरु भाइयों ने सदर अस्पताल जाकर मरीजों के बीच में फल का वितरण किया. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आनंद बाजार में प्रसाद वितरण किया गया. शाम 4:58 बजे ठाकुर बंगला में प्रार्थना वेदमांगलिक पाठ तथा शाम 6:45 बजे के शुभ लग्न में गुरु भाइयों के द्वारा प्रधान आचार्य श्रीश्री बड़ दा की शुभ जन्मतिथि की घोषणा के बाद कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है