जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं अनुसरण के लिए हुई जिला स्तरीय कार्यशाला
मधुपुर के काली मंडा रोड के एक निजी होटल में कार्यक्रम
मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित एक निजी होटल सभागार में मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर के तत्वावधान में जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं अनुसरण के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी, सहायक अभियंता अशोक, आशुतोष, जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक व रीना टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे मधुपुर प्रमंडल में जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. साथ ही जल का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना है. शुद्ध जल से ही समाज की परिकल्पना की जा सकती है. कार्यशाला में टाटा ट्रस्ट से आये कपिल कुमार द्वारा जल स्वच्छता संबंधित संरचना को विधिवत उपयोग रखरखाव सुनिश्चित हो इसे बेहतर तरीके से बताया. जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने ओडीएफ प्लस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मॉडल गांव बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है. वहीं, इसको प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. बताया कि इस काम में सभी की भागीदारी जरूरी है. जब तक सभी की भागीदारी नहीं होगी तब तक ही हम सफल नहीं हो पायेंगे. कार्यक्रम का संचालन ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक रीना टोप्पो ने किया. मौके पर संस्था के सोमनाथ, अजय कुमार दास, रमेश यादव, अधिकारी, अभियंता, जल सहिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है