जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर स्कूलों में किया जागरुकता कार्यक्रम
मारगोमुंडा के मध्य विद्यालय भंडारों में संस्था प्रेरणा भारती ने छात्र-छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर जानकारी देते जागरूक किया. इस दौरान कानूनी अधिकारी के संबंध में भी बताया गया
मधुपुर . मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भंडारो में गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा को लेकर छात्र- छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 16 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर संस्था की कांति कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जेंडर गैर अनुरूपता वाले एथलीटों व संरचनात्मक रूपों से बहिष्कृत समुदायों की आवाज को बढ़ावा देना. संस्था ने बताया कि खेलों में लैंगिक समावेशन की वकालत करना. डिजिटल प्लेटफॉर्म की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करना भी प्रमुख उद्देश्य है. कहा कि जीबी के समाधान के लिए समावेशी नारीवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर महिला किशोरी विकलांग व ट्रांसजेंडर के अधिकार को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान कई छात्राओं ने भी जेंडर आधारित हिंसा को लेकर अपने विचार रखे और संस्था के लोगों से प्रश्न पूछे. मौके पर दर्जनोें छात्र- छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है