Deoghar news : स्वामी सत्यानंद जी की 101वीं जयंतीआज, 52 देशों में होंगे अनुष्ठान

देवघर में योग पूर्णिमा उत्सव पर परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की जयंती को लेकर रिखियापीठ को सजाया गया. इस दौरन रिखियापीठ में महामृत्युंजय होम की पूर्णाहुति होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:40 PM

संवाददाता, देवघर . रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव के रूप में परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की 101वीं जयंती 15 दिसंबर को मनायी जायेगी. स्वामी जी की जयंती रिखियापीठ सहित विश्व के 52 देशों में उनके शिष्यों द्वारा मनाया जायेगा. इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, स्पेन, ब्राजील, ग्रीस, इटली, डेनमार्क, स्कॉटलैंड, बेल्जियम, फिनलैंड, फ्रांस, हंगरी, आइसलैंड, नीदरलैंड, मोनाको, नार्वे, स्वीडन, स्विटजरलैंड सहित यूरोप के कई दशों में आध्यात्मिक तरीके से स्वामी सत्यानंद जी की जयंती मनायी जायेगी. इन देशों में संचालित सत्यानंद योगा सेंटर में अनुष्ठान होंगे. रिखियापीठ में स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में अनुष्ठान होंगे, जिसमें स्वामी सत्यानंद जी की तस्वीर पर पुष्पाभिषेक किया जायेगा. पांच दिवसीय महामृत्युंजय होम की पूर्णाहुति की जायेगी. पूर्णाहुति के बाद शिष्यों की ओर से केट काटा जायेगा. रिखियापीठ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. संध्या में स्वामी सत्यानंद की महासमाधि पर भी आरती होगी. शनिवार को पंडितों ने रुद्राभिषेक किया व स्वामी सत्यानंद जी की तस्वीर पर आराधना की. राजनंदगांव के रागी जत्था ने गुरुवाणी की प्रस्तुति दी, साथ ही देवघर के विभिन्न सरकारी कार्यालय के कर्मियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version