पूजा वेकेशन को कम कर ग्रीष्मकाल में समायोजन का प्रस्ताव

बैठक में पूजा की छुट्टियों को कम करने तथा कम की गयी छुट्टियों को ग्रीष्मकाल में समायोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी. इसे हाइकोर्ट भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 6:41 PM

विधि संवाददाता, देवघर : व्यवहार न्यायालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पूजा वेकेशन को ग्रीष्मकाल के दौरान समायोजित करने के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक वेकेशन कोर्ट रहता है और इस दौरान मामलों की सुनवाई विशेष तौर पर नहीं हो पाती है. इस कारण सैकड़ों मामले विचाराधीन रह जाते हैं. पक्षकारों के हित को ध्यान में रखते हुए पूजा की छुट्टियों को कम करने तथा कम की गयी छुट्टियों को ग्रीष्मकाल में समायोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी. बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से बहुत ही अच्छा सुझाव आया है. इसे हाइकोर्ट भेज दिया जायेगा तथा उच्च न्यायालय द्वारा दिशा-निर्देश मिलने पर प्रभावी किया जायेगा. मौके पर एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव, एडीजे चतुर्थ, एसीजेएम मीनाक्षी मिश्रा, स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कृष्णधन खवाड़े, एफ मरीक, प्रदीप कुमार सिन्हा, एजीपी अशोक कुमार राय, काशी प्रसाद यादव, चंद्रशेखर सिंह, संजय कुमार मिश्रा, निलांजन गांगुली, चंद्रशेखर प्रसाद राय, अनीता चौधरी, अतिकुर रहमान, मो मोबीन अंसारी, संजीव कुमार, राय आनंद वत्स, चंद्र किशोर प्रसाद राय, संजय कुमार पांडेय, रोहित कुमार आदि मौजूद थे. ———————— व्यवहार न्यायालय में पीडीजे की अध्यक्षता में हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version