पंचायत समिति सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक में योजनाओं का किया गया चयन, कई अन्य प्रस्ताव भी किये गये पारित

देवीपुर में पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं सदस्यों ने अपनी-अपनी पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन का सूचीबद्ध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:08 PM
an image

देवीपुर. पंचायत समिति की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं का चयन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. वहीं पंचायत समिति की बैठक, प्रत्येक माह की 26 तारीख के बीच करने का प्रस्ताव पारित किया गया. ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजना प्रविष्ट हेतु योजनाओं का चयन आवश्यक है. वहीं अबुआ आवास में ग्राम सभा का आयोजन होने के बाद कार्रवाई के अंत में पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर सुनिश्चित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने अपने -अपने पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध किया. इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ विजय राजेश बारला, उपप्रमुख मिथिलेश यादव, बीपीआरओ विनोद कुमार दास, सहित पंचायत समिति सदस्य सुमीता देवी, झारखंडी प्रसाद यादव, महारानी कुमारी, रजाउल मुस्तफा, आशा देवी, फूलकुमारी देवी, सुनील हेम्ब्रम, साजमा खातून, पंचम कुमार मंडल, बेबी देवी, इलायची देवी, गीता देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version