वरीय संवाददाता, देवघर : शहरी क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड, आरएल सर्राफ स्कूल के समीप, लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, पानी टंकी के समीप व बाजार के अन्य इलाकों में राह चलते लोगों से लगातार छिनतई की घटना हो रही है. इन घटनाओं को लेकर एक खास वर्ग के युवाओं पर आरोप लगता रहा है. इससे आक्रोशित उक्त समाज के लोग रविवार सुबह करीब 10:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड व आरएल सर्राफ स्कूल के पास पहुंचे. उन्होंने इन स्थलों पर छिनतई में सक्रिय रहने वाले दो युवकों को खदेड़ कर भगाया. साथ ही दोनों युवकों की जमकर धुनाई भी कर दी. हालांकि उक्त स्थल पर भीड़ देखकर नगर थाना गश्ती दल पूछताछ के लिए पहुंची, तो उनलोगों ने कहा कि जो पुलिस नहीं कर पायी, वह करने के लिए समाज के लोग आगे आये हैं. इस पर पुलिस ने कहा कि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों को ही आगे आना पड़ता है.
हरेक रविवार को चलायेंगे अभियान
जत्थे में आरएल सर्राफ स्कूल के पास आये लोगों ने बताया कि लोगों का कहना था कि नगर निगम के अंतर्गत सफाईकर्मी की नौकरी करते हैं. सप्ताह में छह दिन समय नहीं मिल पाता है. रविवार को समय मिला, तो उनलोगों ने इस बार से यह अभियान शुरू किया. हर रविवार को यह अभियान उनलोगों ने जारी रखने की बात कही. पहले उनलोगों ने आरएल सर्राफ स्कूल के पास शराब बेच रही महिलाओं से कहा कि आपलोगों के कारण ही यहां नशा करने युवा आते हैं और नशा कर छिनतई जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद उस आसपास के दुकानदारों सहित ऑटो वालों से कहा कि कोई भी इस आसपास छिनतई करते दिखे, तो वे लोग कड़ाई से विरोध करें. नहीं सकेंगे तो पकड़कर निगम डिपो पहुंचा दें. इसके बाद अपने तरीके से वे लोग उन असामाजिक तत्वों से निबटेंगे.
पूरे समाज को बदनाम नहीं करने देंगे
जत्थे में आये सफाईकर्मियों ने बताया कि छिनतई करने वाला एक युवक गिधनी इलाके से आता है. वहीं दूसरा युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल का है. छिनतई कर वे लोग उनके पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं. उनलोगों ने कहा कि अब वे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. जानकारी हो कि शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे पोते का इलाज कराने आये बिहार अंतर्गत माधोपुर निवासी एक अधेड़ व्यक्ति सदानंद पूजहर से दो युवकों ने आरएल सर्राफ हाइस्कूल के पास ही 3920 रुपये की छिनतई कर ली थी और दोनों बजरंगी चौक की तरफ दौड़कर भाग गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है