Deoghar News : प्रतिबंधित हड्डी फेंकने के आरोप में विरोध प्रदर्शन, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी

नगर थाना क्षेत्र के जूनबांध मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे प्रतिबंधित हड्डी फेंकने का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हंगामा किया. करीब चार घंटे तक आक्रोशित लोग घटनास्थल पर डटे रहे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन सहित पक्ष विशेष के विरोध में नारेबाजी की गयी. साथ ही दूसरे पक्ष के घरों में रोड़ेबाजी भी की गयी. बाद भी आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए लाठी भांजी तथा भीड़ काे तीतर-बीतर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:56 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के जूनबांध मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे प्रतिबंधित हड्डी फेंकने का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हंगामा किया. करीब चार घंटे तक आक्रोशित लोग घटनास्थल पर डटे रहे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन सहित पक्ष विशेष के विरोध में नारेबाजी की गयी. साथ ही दूसरे पक्ष के घरों में रोड़ेबाजी भी की गयी. आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. माहौल बिगड़ता देख पुलिस-प्रशासन द्वारा ड्रोन मंगाकर रेकी कराते हुए इलाके को खाली कराया गया. इसके बाद भी आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए लाठी भांजी तथा भीड़ काे तीतर-बीतर किया. इसके बाद सुरक्षा के बीच मस्जिद में अजान कराया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. तीन दिनों के लिए पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की घटनास्थल पर ड्यूटी लगायी गयी है. इलाके में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 163(144) लगायी गयी है. वहीं एक को हिरासत में लिया गया है. एक संदिग्ध को थाना बुलाकर पूछताछ करायी गयी, लेकिन उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने पर मुक्त करा दिया गया. भड़काऊ भाषण देने वाले, भीड़ को उकसाने वाले व हंगामा करने वालों को चिह्नित कराकर उनलोगों पर 126(107) के तहत कार्रवाई करायी जायेगी. जांच के बाद मुकदमे भी दर्ज कराये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एक पक्ष द्वारा सड़क किनारे हड्डी फेंका हुआ देखकर मुहल्ले में लोगों को सूचित किया गया. हालांकि किसने वहां हड्डी फेंकी, यह किसी ने देखा नहीं था. इस दौरान धीरे-धीरे पक्ष विशेष के लोगों ने जुटकर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना पाकर पहले नगर थाने के एसआइ ओपी सिंह गश्ती दल के साथ पहुंचे और उनलोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पर लोग पुलिस पर ही पक्षपात का आरोप लगाने लगे व कुछ राजनीतिक दलों सहित धार्मिक संगठनों के लोगों को फोन कर बुला लिया. धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गयी और स्थिति बेकाबू होने लगी, तो पुलिस टीम ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद एसडीओ रवि कुमार सहित एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी बैंकटेश कुमार, सीओ अनिल कुमार, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ नवीन कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, बावजूद लोग नहीं मान रहे थे. अंत में पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गयी, तो वहां से दोपहर के वक्त भीड़ हटी. वहीं देर शाम तक एसडीपीओ सहित देवघर सीओ व नगर थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर कैंप किये हुए थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस-प्रशासन मामले की जांच भी कर रही है.

क्या कहते हैं एसडीओड्रोन से रेकी कराकर इलाके को खाली कराया गया. भवनों से रोडे-पत्थर चुनवाकर हटवाया गया. सुरक्षा के बीच मस्जिद में अजान कराया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. तीन दिनों के लिए पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की मुहल्ले में तैनाती की गयी है. इलाके में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 163(144) लगा दी गयी है. वहीं एक को हिरासत में लिया गया है. एक संदिग्ध को थाना बुलाकर पूछताछ करायी गयी तथा बाद में उसे छोड़ दिया गया. भड़काऊ भाषण देने वाले, भीड़ को उकसाने वाले व हंगामा करने वालों को चिह्नित कराकर उनलोगों पर 126(107) के तहत कार्रवाई करायी जायेगी. जांच के बाद मुकदमे भी दर्ज कराये जायेंगे. कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जायेगा.

रवि कुमार, एसडीओ, देवघर

हाइलाइट्स

– शहर के जूनबांध मुहल्ले में हुई घटना, चार घंटे तक आक्रोशित लोग घटनास्थल पर करते रहे विरोध

-कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के घर वालों पर की रोड़ेबाजी, पुलिस-प्रशासन के विरोध में लगाये नारे

-एसडीओ सहित एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सीओ व नगर थाने के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी

-समझाने के बावजूद आक्रोशित लोग घटनास्थल से नहीं हटे, तो पुलिस ने ड्रोन मंगाकर रेकी कराते हुए इलाके को कराया खाली

-अंत में पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी, तब हटी भीड़

– तीन दिनों के लिए घटनास्थल पर पदाधिकारी सहित पुलिस की लगायी गयी ड्यूटी

-इलाके में धारा 163(144) लगायी गयी, जांच के बाद दर्ज किये जायेंगे मुकदमे

-भड़काऊ भाषण देने वाले, भीड़ को उकसाने वाले व हंगामा करने वालों को चिह्नित कराकर उनलोगों पर 126(107) के तहत होगी कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version