18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना में हुई मौत का लाभ नहीं मिलने पर आश्रितों ने दिया धरना

गांव बचाओ समिति के बैनर तले सोमवार को थाना क्षेत्र के नाड़ासामिर गांव निवासी अंजली कुमारी व पिंकी देवी ने घरना दिया और उनके पति की मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने पर गुहार लगायी है.

देवीपुर . गांव बचाओ समिति के बैनर तले सोमवार को थाना क्षेत्र के नाड़ासिमर गांव निवासी अंजलि कुमारी व पिंकी देवी ने प्रवासी मजदूर दुर्घटना मौत अनुदान योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर प्रखंड के मुख्य द्वार पर धरना दिया. दोनों महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया की उनके पति का देहांत कार्य करने के दौरान राजस्थान में हो गया था. पीड़ित ने प्रवासी मजदूर दुर्घटना मौत अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए 06-06-2023 को देवीपुर बीडीओ, देवघर डीसी व श्रम अधीक्षक कार्यालय को आवेदन देने की बात बतायी. आवेदन के आलोक में श्रम अधीक्षक देवघर ने 6-13-2023 को दो पत्र देवीपुर बीडीओ को जारी कर लाभुक के संबंध में स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन की मांग की थी. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी बीडीओ ने स्थल जांच नहीं कराया. वहीं लाभुक ने दोबारा 19-06-24 को दिये आवेदन पर डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने एक जुलाई 2024 को देवीपुर बीडीओ को पत्र लिखकर स्थल जांच की रिपोर्ट श्रम अधीक्षक कार्यालय को भेजने का आदेश दिया था. लेकिन इस बार भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की बात सामने आयी है. इसी बात को लेकर सोमवार को पीड़ितों ने प्रखंड मुख्य द्वार पर धरना दिया. पीड़ितों व मौजूद लोगों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में अनियमितता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जानकारी हो कि प्रवासी मजदूर को काम करने के दौरान हुई दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाने की स्थिति में मजदूर के आश्रितों को दुर्घटना का लाभ मिलता है. लोगों ने भी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण की मांग की. मौके पर गांव बचाओ समिति के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दास, रूपा कुमारी, अंजलि कुमारी, पिंकी देवी, तालेश्वर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें