देवघर एम्स में कोलकाता की घटना का अनोखा विरोध

सोमवार को देवघर एम्स के मेडिकल छात्रों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने रक्षाबंधन पर राखी की जगह एक-दूसरे को काली पट्टी बांध कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:45 PM

देवीपुर :

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले का विरोध पूरे देश में लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को देवघर एम्स के मेडिकल छात्रों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने रक्षाबंधन पर राखी की जगह एक-दूसरे को काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. डॉक्टरों ने घटना के 10 बीत जाने के बाद भी दोषी व्यक्तियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई में विलंब पर रोष व्यक्त किया. घटना का विरोध कर रहे संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर आलोक कुमार ने कहा कि आज डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. रक्षाबंधन के अवसर पर राखी की जगह कलाइयों पर बहनों द्वारा काली पट्टी बांधी जा रही है, इससे दु:खद हम चिकित्सकों के लिए और क्या हो सकता है ? उन्होंने कहा कि इस घटना ने निर्भया कांड की याद ताजा कर दी है. वहीं महिला चिकित्सक डॉ रश्मि ने कहा कि रक्षाबंधन पर आज हम अपनी इस बहन को याद कर राखी की जगह काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. आज अगर हमारी यह बहन जीवित होती तो वो अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही होती. यह दर्दनाक घटना सिर्फ चिकित्सकों के लिए ही नहीं पूरे नारी समाज की अस्मिता पर हमला है. सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देना चाहिए. मौके पर सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने नुक्कड़ नाटक कर देश के वर्तमान हालात को दिखाया एवं लोगों से नारी के प्रति सम्मान नजरिया रखने की अपील की. वहीं एम्स मुख्य गेट से एम्स ओपीडी तक मानव शृंखला बनाकर भी विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version