सरकारी अस्पताल में हरसंभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें : डीसी

डीसी ने सिविल सर्जन को अस्पताल आने वाले आमजनों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी अस्पतालों को मेंटेंन रखने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 7:43 PM
an image

संवाददाता,देवघर : समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रख-रखाव योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिले के अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि के वार्षिक मेंटेनेंस के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसमें सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए 75 लाख रुपये, अनुमंडलीय अस्पताल के लिए 50 लाख रुपये, सीएचसी और रेफरल अस्पताल के लिए पांच लाख और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए दो लाख रुपये प्रतिवर्ष बजटीय प्रावधान किया गया है. डीसी ने सिविल सर्जन को अस्पताल आने वाले आमजनों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी अस्पतालों को मेंटेंन रखने का निर्देश दिया गया.

अनाबद्ध निधि राशि समय पर खर्च करना होगा :

डीसी ने सदर अस्पताल के शव गृह के लिए डीप फ्रीजर और अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में ब्लड बैंक की व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया. साथ ही डीसी ने अनाबद्ध निधि द्वारा उपलब्ध करायी जा रही राशि का उपयोग करते हुए भवन की मरम्मत, रंग-रोहन, चहारदीवारी की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था, दवा, चिकित्सीय मशीन, उपकरण, सोलर लाइट, रेफ्रिजरेटर, शौचालय की उपलब्धता, अग्निशमन व्यवस्था, बागवानी आदि कार्य समय पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस डॉ रंजन सिन्हा सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version