24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के माध्यम से क्रीड़ा भारती आरोग्य राष्ट्र निर्माण के लिए है कृत संकल्पित : अखिल भारतीय सह मंत्री

शहीद आश्रम रोड स्थित स्थानीय भगवान पैलेस परिसर में शनिवार को क्रीड़ा भारती के दो दिवसीय झारखंड प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग का अलग-अलग सत्रों में आयोजन हुआ.

क्रीड़ा भारती का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू, अखिल भारतीय सह मंत्री बोले

राज्य भर से 228 कार्यकर्ता कर रहे शिरकत

वरीय संवाददाता, देवघर

शहीद आश्रम रोड स्थित स्थानीय भगवान पैलेस परिसर में शनिवार को क्रीड़ा भारती के दो दिवसीय झारखंड प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग का अलग-अलग सत्रों में आयोजन हुआ. प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में मुंबई से आयीं क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय सह मंत्री भारती ताई गणपुले ने बजरंगबली व मां भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उदघाटन सत्र की शुरूआत की. प्रशिक्षण वर्ग के इस सत्र में अखिल भारतीय सह मंत्री के अलावा उत्तर पूर्व क्षेत्र के संयोजक डॉ ललन कुमार, सह क्षेत्र संयोजक उमेश प्रसाद, प्रांत मंत्री राजीव कुमार, सह मंत्री संजीत राय, देवघर इकाई के अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव साथ थे. अपने उद्घाटन संबोधन में अखिल भारतीय सह मंत्री भारती ताई ने कहा कि देश में खेल का वातावरण अच्छा हो रहा है. इसमें क्रीड़ा भारती अपनी अहम भूमिका निभा रही है. यह प्रशिक्षण वर्ग झारखंड में क्रीड़ा भारती के गुणात्मक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. यूं तो क्रीड़ा भारती का अभियान देश के 600 जिलों में संचालित है, जो खेल के माध्यम से आरोग्य राष्ट्र के निर्माण के प्रति कृत संकल्पित है.

एक प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही समाज को सही दिशा दे सकता है : संयोजक

क्रीड़ा भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र के संयोजक डॉ ललन कुमार ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में क्रीड़ा भारती अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसके लिए प्रशिक्षण की अहम आवश्यकता है. एक प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही समाज को सही दिशा-निर्देश दे सकता है.

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है क्रीड़ा भारती : सह क्षेत्र संयोजक

वहीं, क्रीड़ा भारती के सह क्षेत्र संयोजक उमेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि क्रीड़ा भारती कुछ अलग नहीं करती है. समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के मद्देनजर जो खेल खेले जाते हैं. उसे पुन: स्थापित करने का काम करती है.

प्रखंड व पंचायत तक क्रीड़ा भारती को पहुंचाना है : जिलाध्यक्ष

उपरोक्त के अलावा समारोह के अध्यक्षीय भाषण पेश करते हुए क्रीड़ा भारती, देवघर के जिलाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कहा कि क्रीड़ा भारती अपने लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पित है. आने वाले समय में प्रखंड व पंचायत स्तर तक क्रीड़ा भारती को पहुंचाना है.

प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के 228 कार्यकर्ता हुए शामिल

क्रीड़ा भारती के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से 228 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. संध्या समय कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन व मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक सत्र का भी आयोजन हुआ. यह प्रशिक्षण वर्ग 29 सितंबर तक संचालित होगा और समापन रविवार की दोपहर में होगा. समारोह का संचालन प्रांत मंत्री राजीव कुमार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें