पंचायत सचिव पर अबुआ आवास की राशि निकासी का लगाया आरोप
पालाजोरी की भुरकुंडी पंचायत के अजनारी गांव का मामला
पालोजोरी. प्रखंड की भुरकुंडी पंचायत में अबुआ आवास लाभुक के खाते से 50 हजार रुपये की राशि अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत लाभुक ने वरीय पदाधिकारी से की है. इस संबंध में भुरकुंडी पंचायत के अजनारी गांव निवासी राम प्रसाद राय की पत्नी मालती देवी ने डीसी, डीसीसी व बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता मालती देवी ने आवेदन में जिक्र किया है कि उसके नाम से अबुआ आवास का आवंटन हुआ है, जिसकी पहली किस्त के रूप में उसे 30 हजार का भुगतान खाते में हुआ था. भुगतान मिलने पर उसने राशि की निकासी कर 5 फीट तक दीवार की जोड़ायी का कार्य पूर्ण कर लिया. इसके बाद दूसरी किस्त के लिए पंचायत सचिव से कई कार जियो टैग का अनुरोध करने के बाद जियो टैग किया गया. दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने पर आवास का कार्य रुका रह गया. इसके बद पंचायत सचिव ने उसपर आवास पूर्ण करने का दबाव बनाना शुरू किया. इसपर मालती देवी ने बताया कि खाते में राशि नहीं आई है तो आवास का कार्य कैसे पूरा करूंगी. इसपर पंचायत सचिव ने बताया कि राशि उसके खाते में भेज दी गयी है. इधर लाभुक ने बताया कि बैंक खाते में पैसे नहीं पहुंचने की बात कहने पर पंचायत सचिव ने लाभुक का बैंक खाता व आधार कार्ड यह कह कर ले लिया गया कि वह बैंक जाकर पता करेंगे. इसके तीन दिनों के बाद पंचायत सचिव ने बैंक खाता और आधार कार्ड वापस कर दिया और बताया कि खाता में दूसरी किस्त का 50 हजार रुपये आ गया है. मालती देवी ने जब बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि उसके खाते से 50 हजार की निकासी कर ली गयी. मालती देवी ने बताया कि निकासी भी उसी तिथि को हुई जिस समय उसका बैंक खाता व आधार नंबर पंचायत सचिव के पास था. इस संबंध में भुरकुंडी पंचायत के पंचायत सचिव पवन कुमार ने कहा कि लाभुक का आरोप बेबुनियाद है. लाभुक का बैंक खाता और आधार कार्ड बैंक में अपडेट कराने के लिए लिया था. उनके द्वारा किसी भी तरह की राशि का गबन नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है