मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की 16 पंचायतों में मनरेगा विकासक योजनाओं की जनसुनवाई सोमवार को ज्यूरी सदस्यों की टीम के माध्यम से किया गया. प्रखंड के पथलजोर, घघरजोरी, भेडवा, पसिया, जाभागुढ़ी, बुढ़ैई, चरपा, जमनी, दलहा, दारवे, धमनी, गडिया, मिसरना, गौनेया, गोविंदपुर व बड़ा नारायणपुर में मनरेगा योजनाओें को लेकर ऑडिट टीम ने पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ऑडिट किया. वित्त वर्ष 2021-22-23 व 23-24 की सभी मनरेगा संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण राज्य समाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा किया गया था, जिसकी सुनवाई सोमवार को की गयी. ज्यूरी सदस्य में पंचायत समिति, प्राधिकृत ज्यूरी पदाधिकारी, मनरेगा मजदूर, संस्था के सदस्य व प्रबुद्द लोग की पांच सदस्यीय कमेटी के माध्यम से सुनवाई की गयी. सुनवाई में जिन- जिन योजनाओं में त्रुटि पायी गयी. उन योजना में जुर्माना निर्धारित किया गया, साथ ही वैसी योजना, जिनका निराकरण ज्यूरी सदस्यों द्वारा नहीं किया जा सका. उन योजनाओं को प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय जन सुनवाई के लिए भेजा गया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार, जनसेवक संटू दे, रोबिन मुर्मू, संतोनी घोष, अशोक प्रसाद यादव, गौतम मेहरा, मनीष कुमार, गिरिश हेम्ब्रम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. हरेरामजी दीनकर, विशाल कुमार शरण समेत विभिन्न पंचायत के पंसस व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है