Deoghar news : सड़क चौड़ीकरण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण को लेकर हुई ग्रामसभा
मधुपुर की मिसरना पंचायत में भू-अर्जन विभाग व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामसभा हुई. रैयतों और ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि अधिग्रहण को लेकर जनसुनवाई हुई.
मधुपुर . प्रखंड के मिसरना पंचायत भवन में गुरुवार को देवघर भू अर्जन विभाग व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में देवीपुर प्रखंड के रोशन मोड़ से मधुपुर तक सड़क चौडीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण पर सुनवाई हुई. भाया साप्तर होते हुए सड़क मधुपुर तक पहुंचेगी, जिसकी लंबाई 12.84 किमी है. उक्त पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के कार्य को लेकर 19 मौजा में भू-अर्जन किया जा रहा है. विभिन्न मौजा से संबंधित रैयतों के साथ मिसरना पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. ग्रामसभा सह जनसुनवाई में छोटा रोशन, ढकढका, हारोडीह, हरदिया, रोशन, मिसरना, महतो बहियार, रतू बहियार, साप्तर, खैरबनी, पांडेछोरांट, लोहराजोर, मधुपुर खास, गुनियाशोल, महुआडाबर, नवाडीह, पिपरासोल, भेड़वा व नवाडीह आदि गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. वहीं जिला भू-अर्जन कार्यालय से ग्रामीणों को सड़क निर्माण में जिनकी जमीन ली जा रही है. उनके नाम व रकवा की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी, साथ ही ग्रामीणों से सड़क निर्माण में सहयोग करने की अपील की. पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण में त्रुटि न हो व मुआवजा सही समय पर मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाये. सभी की सूची क्रमबद्ध तरीके से बनाया जाये. मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, दीपराज, भू-अर्जन कार्यालय के आलोक कुमार, अमीन किशोरी रवानी, निरंजन कुमार, उदय महतो, संजय कुमार महतो व देवीपुर, मधुपुर व सारवां अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक राजस्व उप निरीक्षक के अलावा ग्रामीणों में मुख्य रुप से नारायण मंडल, पोसो मंडल, वकील मंडल, बाबूराम दास, राजेंद्र दास, आनंदी मंडल, नजीर दास, बास्की मंडल, विनोद मंडल, पंचानन मंडल, ज्योतिष पांडे, जुगल मंडल, राम मंडल, नारायण मंडल, धरनी रजक, गोलू रजक, भागीरथ रजक, नेवाल मंडल, विकास , रामचंद्र दास आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है