हावड़ा से लालकुआं के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने हावड़ा से लालकुआं के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:02 PM

संवाददाता, देवघर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने हावड़ा से लालकुआं के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि रेलवे ने 05059/05060 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा पूजा स्पेशल की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल पांच सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से 13:35 बजे रवाना होगी और अपनी यात्रा के अगले दिन 23:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी तथा 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल सात सितंबर से 30 नवंबर के बीच हर शनिवार को हावड़ा से 05:10 बजे रवाना होगी और अपनी यात्रा के अगले दिन 13:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में अपने मार्ग के दोनों दिशाओं में जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version