Loading election data...

सियालदह और गोरखपुर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए सियालदह-गोरखपुर-सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:16 PM

संवाददाता, देवघर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए सियालदह-गोरखपुर-सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है. रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है. 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल पांच अक्टूबर और 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी और 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर और एक दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार और मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version