80 % बच्चों पिलाया गया पोलियो ड्रॉप्स : उपाधीक्षक
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन, प्रखंड प्रमुख पदमिनी देवी व अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान आठ दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा. इसको लेकर कुल 236 बूथ बनाया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्र में 185 बूथ का है. मधुपुर क्षेत्र में कुल 52579 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर नौनिहालों को पोलियो की दो बूंद पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर, जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. वैक्सीनेटर के रूप में 370 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में व 102 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए आठ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दिन बूथ पर 80 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया. कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 19 डिपो होल्डर बनाया गया है. सुपरवाइजर अपने निकटतम डिपो होल्डर से दवा प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि एक्शन प्लान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दी जानी है. जन प्रतिनिधि जागरूक होकर अपने क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाये. मौके पर डाॅ सुनील मरांडी, आशा कुमारी, मो अली, प्रशांत सौरभ, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, किरण कुमारी, बादल हांसदा, ललन कुमार समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ————————- अनुमंडलीय अस्पताल में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है