28 अप्रैल से 10 जून तक हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग बदला

प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात और आठ बंद रखे जाने के कारण 28 अप्रैल से 10 जून तक रेलवे ने हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:54 PM
an image

संवाददाता, देवघर 28 अप्रैल से 11 जून तक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर काम के कारण प्लेटफॉर्म संख्या सात और आठ बंद रखा जायेगा. इस कारण, अप और डाउन लाइन में हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन रहेगा. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि, 12381 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 28 अप्रैल और 09 जून के बीच प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन के बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेगी. वहीं, 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 10 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को नयी दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर प्रयागराज जंक्शन-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version