15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजदीकी मुकाबले में टीम यमुना बनीं विजेता

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वार्षिक क्विज का आयोजन किया गया. इसमें टीम यमुना सर्वाधिक अंक हासिल कर विजेता और टीम गंगा उपविजेता रही.

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच क्विज का आयोजन संवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वार्षिक क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर राजीव सन्याल ने किया. इसमें विंध्य, हिमाचल, यमुना और गंगा के नाम पर चार टीमें प्रतिभागी के रूप में शामिल हुईं. इसमें टीम यमुना सर्वाधिक अंक हासिल कर विजेता और टीम गंगा उपविजेता रही. वैकल्पिक प्रश्नोत्तर, बजर और ऑडियो विजुअल कुल तीन राउंड में प्रतियोगिता संपन्न हुई. क्विज मास्टर ने कई कठिन प्रश्न भी रखे, जिसे प्रतिभागियों ने बगैर देरी किये उत्तर दिये. दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. प्रत्येक टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दिये, जिससे मुकाबला काफी नजदीकी रहा. कुछ उत्तर दर्शक दीर्घा से भी आये. एक के बाद एक प्रश्नों की झड़ी, सही उत्तर और दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संपन्न इस सूचनापरक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता अत्यंत उत्साहवर्धक रही और दर्शक अंत तक अपने स्थान पर डटे रहे. टीम विंध्य में राज घोष, अर्क दास, दानिश हजारिका व निरुपम खान, टीम हिमाचल में सौमादित्य पॉल, आकर्ष रंजन, प्रणब साहा व किरण मनोज तिवारी, टीम यमुना में अंकुर रंजन, अभिजीत भकत अभिनव कुमार व नवीन कुमार एवं टीम गंगा में श्रेयस सोम, प्रियांशु रंजन, देवार्घ ठाकुर व अर्क दीप्त चैटर्जी शामिल थे. पार्थ सेन, मयूख विश्वास, कौस्तभ भट्टाचार्जी व राज रोशन प्रतियोगिता के संयोजक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें