देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल में पूर्व आइएएस केके खंडेलवाल ने बच्चों को आइआइटी की तैयारी की जानकारी
उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें तराश कर प्रतिभासंपन्न बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आइआइटीयन बनें. इस फोकस के साथ छात्रों का काउंसेलिंग कर रहा हूं.
देवघर : झारखंड के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी केके खंडेलवाल ने मंगलवार को आर मित्रा प्लस टू स्कूल में आइआइटी की तैयारी कैसे करें, इसको लेकर नौंवी, 10वीं व 11वीं के छात्रों के लिए व्याख्यान दिये. उन्होंने आइआइटी की तैयारी को लेकर मैथमेटिक्स के शॉर्ट फॉर्म सहित फिजिक्स के न्यूमेरिकल को कैसे हल किया जाये, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. बच्चों ने सेशन के दौरान कई सवाल पूछे. पूर्व आइएएस ने बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया.
झारखंड में प्रतिभा की नहीं है कमी
उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें तराश कर प्रतिभासंपन्न बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आइआइटीयन बनें. इस फोकस के साथ छात्रों का काउंसेलिंग कर रहा हूं. आने वाले समय में इसका लाभ ना सिर्फ बच्चों को बल्कि यहां के समाज व झारखंड के लोगों को मिलेगा. इससे पहले कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने अतिथि सेवानिवृत आइएएस केके खंडेलवाल का स्वागत किया. शिक्षकों ने भी उनके आने पर खुशी जाहिर की.
Also Read: देवघर : छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा की दी गयी जानकारी