फोटो सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की बगड़बरा पंचायत के सुखजोरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 51 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल-बाजे के साथ गांव स्थित नदी पहुंचीं, जहां पंडित बलराम मिश्रा ने यजमान रामविलास मंडल व पत्नी प्रतिमा देवी को पूरे विधि-विधान से सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराकर कलश में पवित्र जल भरवाया. इसको लेकर सभी महिलाएं गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. श्रद्धालुओं ने हाथ में झंडा लेकर देवी-देवताओं का जयकारा लगाया. मौके पर विधायक उदय शंकर सिंह ऊर्फ चुन्ना सिंह, प्रमुख गौतम रवानी, मुखिया अशोक मंडल, ग्रामीण विजय यादव, शालिग्राम मंडल, विनय मंडल, चंदन कुमार, रुद्रानंद राउत, दिनेश्वर मंडल, शिवप्रसाद मंडल, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है