मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देश पर भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाषा मेला, हुनर गतिविधियां, भाषा व समाज विषयक कार्यशाला समेत सांस्कृतिक लोक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने कहा भाषाएं अनेक भाव एक को दर्शाते हुए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 दिसंबर 2023 को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया. भारतीय भाषा उत्सव भाषा विविधता की सुंदरता का आनंद लेने और उस विविधता में एकता की भावना का अनुभव करने के लिए एक भाषा महोत्सव है. मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे. ————————— राहत बीएड कॉलेज में भारतीय भाषा उत्सव आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है