वरीय संवाददाता, देवघर : आगरा में आठ सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को देवघर के दो खिलाड़ियों ने दो अलग-अलग केटेगरी में सिल्वर मेडल जीत कर देवघर जिले का परचम लहराया है. इनमें अंडर-41 किग्रा वर्ग में राहुल कुमार ने व अंडर-32 किग्रा केटेगरी में प्रिया कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. राहुल ने अपने केटेगरी की पहली फाइट में यूपी के अहेम चौहान को, दूसरी फाइट में आंध्र प्रदेश के पी पुनीथ को हराया, जबकि तीसरे व फाइनल राउंड में तेलंगाना के एन श्लोक से मैच हार गये. फाइनल में हारने के बाद शानदार प्रदर्शन की बदौलत राहुल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. वहीं, बालिकाओं के अंडर-32 किग्रा केटेगरी में प्रिया कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया. उसने पहले मैच में पुंडुचेरी के एस. अरशा को, तीसरे मैच में ओडिसा के साइ संप्रति प्रधान को हराया, जबकि चौथे व फाइनल मैच में तेलांगना की समीक्षा सुंदरावांडेल से मैच हार गयी. देवघर में खिलाड़ियों के वरिष्ठ कोच प्रवीर राय ने बताया कि चैंपियनशिप को तीन दिन और शेष है. ऐसे में देवघर को और भी पदक हासिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है