राहुल गांधी 15 को संताल परगना में, सारवां व महागामा में जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 15 नवंबर को संताल परगना के दौरे पर रहेंगे. वे देवघर जिले के सारवां (जरमुंडी विधानसभा) और गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दो जनसभाओं के माध्यम से राहुल संताल परगना की 18 सीटों को साधेंगे और महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:27 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 15 नवंबर को संताल परगना के दौरे पर रहेंगे. वे देवघर जिले के सारवां (जरमुंडी विधानसभा) और गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दो जनसभाओं के माध्यम से राहुल संताल परगना की 18 सीटों को साधेंगे और महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उक्त जानकारी कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने दी. संताल में दो स्थानों के अलावा बेरमो में भी राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे. बुधवार को राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर देवघर और महागामा में स्थल निरीक्षण करने के लिए सुरक्षा एजेंसी की टीम आयेगी. उधर, राहुल के संताल दौरे की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी देवघर और गोड्डा जिले के कांग्रेस नेताओं को दिशा निर्देश दिया है. राहुल गांधी जरमुंडी से कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख, महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह सहित सभी महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए संताल परगना की जनता से वोट की अपील करेंगे. ज्ञात हो कि संताल परगना की पांच सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया है, जिनमें जरमुंडी और महागामा के अलावा जामताड़ा से डॉ इरफान, पाकुड़ से निशात आलम और पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव चुनाव मैदान में हैं. ——————————— -संताल परगना में कांग्रेस के पांच प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version