चोरी कांडों के आरोपितों की तलाश में देवघर पुलिस का जमुई में छापा, नहीं मिली सफलता
देवघर पुलिस टीम ने शुक्रवार को बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया.
प्रभात खबर टोली, चकाई/देवघर. देवघर शहर में इन दिनों गृह चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. अगस्त महीने में अब तक देवघर नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्ले के घरों से करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की चोरी हो चुकी है. मामले में देवघर पुलिस टीम ने शुक्रवार को बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि इस क्रम में देवघर पुलिस को वहां कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. सूत्रों के अनुसार, देवघर पुलिस टीम ने चंद्रमंडीह थाने की पुलिस के सहयोग से उस इलाके के एक-दो गांवों में छापेमारी की. किंतु मौके पर से छापेमारी टीम किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. ऐसे में देवघर पुलिस टीम को चंद्रमंडीह इलाके से बैरंग वापस लौटना पड़ा. हाल के दिनों में देवघर नगर थाना क्षेत्र के करीब 8-10 घरों से नकदी रुपये सहित जेवरातों की चोरी हुई है. चोरों द्वारा उस क्रम में अलग-अलग मुहल्ले के घरों से करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी की गयी है. हालांकि छापेमारी को लेकर पुलिस के कोई अधिकारी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है