-छह मोबाइल सहित 10 सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड चार सिम बरामद वरीय संवाददाता, देवघर साइबर थाने की विशेष छापेमारी टीम ने जिले के पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी कर चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इन आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में पाथरौल थाना क्षेत्र के गौनेया गांव निवासी डबलू दास सहित गोविंदपुर लकड़ा गांव निवासी संजय दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा मेरखी गांव निवासी दीपक दास व अवधेश दास शामिल है. इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने छह मोबाइल सहित 10 सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड चार सिमकार्ड बरामद किया है. मीडिया सेल के मुताबिक पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेता है और एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल मेमेंट बैंक क्रेडिट कार्ड बंद होने व पुन: चालू कराने का झांसा देकर ठगी करता है. इसके अलावे फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराने के बाद उसे रिदम कर ठगी करता है. वहीं फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने व चालू कराने के लिए सीरीज कॉल करने के बाद ग्राहक को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करता है. फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाइसी अपडेट के नाम पर झांसे में लेकर उपभोक्ताओं से ठगी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है