देवघर : 10 थाना क्षेत्रों में छापेमारी, 13 साइबर आरोपी गिरफ्तार
देवघर साइबर थाने की पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिये तीन महीने में 306 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के सूर्याबांधी सहित मधुपुर थाना क्षेत्र के पथरचपटी, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया, करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बुढ़वाडेंगाल, खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठियाबाड़ा असहना व सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के घाघरा अलुवारा गांव में छापेमारी कर एयरटेल थैंक्स एप के जरिये ठगी करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 13 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड व तीन एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को देश भर के विभिन्न राज्यों में हुए क्राइम के लिंक मिले हैं. उस आधार पर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. गिरफ्तार आरोपितों में देवीपुर थाना क्षेत्र के सूर्याबांधी गांव निवासी आशीष दास सहित मधुपुर के पथरचपटी में रह रहे पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी हरिहर कुमार दास व धनंजय दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया गांव निवासी रुपेश कुमार दास, करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अजय दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी संतोष दास, अलुवारा गांव निवासी कृष्णानंद मिर्धा, प्रदीप दास, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा गांव निवासी सगा भाई राजीव कुमार दास, विकास दास, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बुढ़वाडेंगाल गांव निवासी राजा बाबू, खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी जमीर अंसारी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठियाबाड़ा असहना गांव निवासी राहुल कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक, घुठियाबाड़ा असहना गांव से गिरफ्तार हुए राहुल का आपराधिक इतिहास है. वर्ष 2019 में वह साइबर थाने से जेल गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उपरोक्त सभी एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर ग्राहकों को झांसे में लेते थे. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप के जरिये कार्ड बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर सारा डिटेल्स हैक कर ठगी करते थे. इसके अलावा वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर डिटेल्स प्राप्त करने के बाद ठगी करते थे. इसके अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट का झांसा देकर उपभोक्ताओं के एकाउंट से ठगी कर लेते हैं. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया.
प्रतिबिंब एप के सहारे तीन माह में 137500 रुपये जब्त
देवघर साइबर थाने की पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिये तीन महीने में 306 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साइबर ठगी के इन आरोपितों के पास से 495 मोबाइल फोन, 743 सिम कार्ड, 101 एटीएम कार्ड, 25 पासबुक व नकद 137500 रुपये बरामद किये गये हैं. औसतन प्रतिदिन देवघर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.