आरपीएफ ने ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त
आसनसोल मंडल के आरपीएफ की सीआइबी टीम ने शुक्रवार को ट्रेन से हजारों का विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब को टीम ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया.
मधुपुर. आसनसोल मंडल के आरपीएफ की सीआइबी टीम ने शुक्रवार को ट्रेन से हजारों का विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब को टीम ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया. मामले के संबंध में बताया जाता है कि सीआइबी की टीम ने 13507अप आसनसोल- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में जांच अभियान चलाया. इसी क्रम में ट्रेन के एसी बोगी में संदेह के आधार पर एक पिट्ठू बैग व थैला के साथ एक युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उसके बैग की तलाशी ली. जांच के दौरान उसके बैग में रॉयल स्टैग व्हिस्की, ब्लेंडर स्प्राइट समेत कई विदेशी शराब की बोतल पाया गया. इसके बाद युवक को बरामद शराब के साथ सीआइबी की टीम ने मधुपुर आरपीएफ को सौंप दिया. आरपीएफ ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया शराब तस्कर अजय कुमार बिहार के मुंगेर जिले के दरहरा गांव का रहने वाला है. आरपीएफ ने बताया कि तस्कर के बैग से 750 एमएल का 22 पीस रायल स्टैक, तीन पीस ब्लेंडर व एक पीस 180 एमएल का व्हिस्की मिला है, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 16 हजार 260 है. आरपीएफ पोस्ट मधुपुर ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत उपरोक्त शराब को जब्त कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जब्त शराब को उत्पाद विभाग देवघर को भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में आसनसोल सीआइबी टीम के एएसआइ अरुण कुमार, एएसआइ सुरजीत कुमार राय, प्रधान आरक्षी कामेश्वर प्रसाद, कांस्टेबल दिनकर तिवारी आदि आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है