मधुपुर-गिरिडीह रेलखंड पर वंदे भारत के परिचालन में जुटा रेल प्रशासन

डीआरएम ने मधुपुर-गिरिडीह रेलखंड का भी विंडो निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर इसी माह वंदे भारत ट्रेन चलायी जानी है और इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:00 PM

प्रतिनिधि, मधुपुर (देवघर). आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने शनिवार को मधुपुर स्टेशन और रेलवे ट्रैक का विंडो निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया और पूर्वी सिग्नल के पास अप व डाउन लाइनों के रेल ट्रैक प्वाइंट्स और इंटरलॉकिंग सिस्टम का बारीकी से निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों से ट्रैक प्वाइंट्स की कार्य क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त की और रूट रिले सिस्टम तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था की भी समीक्षा की. डीआरएम ने स्टेशन की परिचालन दक्षता, यात्री सुविधाओं, केबिन, रिले रूम, बैटरी रूम, कोचिंग डिपो, शंटिंग ऑर्डर प्रक्रियाओं, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने समग्र बुनियादी ढांचे का भी गहन निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य टीम भावना और सिस्टम के तहत करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं और इससे कठिन से कठिन कार्य करने में भी आसानी होती है. डीआरएम ने बताया कि वर्तमान में मधुपुर में दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं. कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण और मधुपुर-गिरिडीह रेलखंड पर मधुपुर से कोडरमा तक गुड्स ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है. इन परियोजनाओं से मधुपुर स्टेशन की महत्ता और बढ़ गयी है. डीआरएम ने यह भी बताया कि इन परियोजनाओं के साथ ही सुरक्षा के प्रति रेल प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है. एक माह पूर्व सीआरबी के नेतृत्व में एक सुरक्षा ड्राइव चलायी गयी थी, जिसमें कई स्थानों पर कुछ कमियां पायी गयी थीं. इन कमियों के आधार पर सुरक्षा के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एडीआरएम और वरिष्ठ डोम के नेतृत्व में तीन टीमों द्वारा अलग-अलग निरीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. डीआरएम ने मधुपुर-गिरिडीह रेलखंड का भी विंडो निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर इसी माह वंदे भारत ट्रेन चलायी जानी है और इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. मौके पर वरिष्ठ डीईएन को-ऑर्डिनेशन वंदना कुमारी, स्टेशन प्रबंधक एस. के. पाठक, एइएन, आइओडब्लू, पीडब्लूआई समेत अन्य विभागों के अधिकारी और आरपीएफ एसआई धर्मेंद्र प्रसाद सहित रेलवे के वरिष्ठ अभियंता मौजूद थे. ————————————————————– डीआरएम चेतना नंद सिंह ने मधुपुर स्टेशन का किया निरीक्षण मधुपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा का लिया जायजा मधुपुर-कोडरमा रेलखंड पर गुड्स ट्रेन परिचालन व कोचिंग कॉम्प्लेस के निर्माण को बतायी बड़ी उपलब्धि रेलवे ट्रैक प्वाइंट और इंटरलॉकिंग सिस्टम की हुई जांच वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी में मधुपुर स्टेशन रेलवे अधिकारियों को साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश डीआरएम ने की रेलवे बुनियादी ढांचे की गहन समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version