श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा रेलवे, अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड
मेले के दौरान ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं और स्टेशनों पर व्यवस्था के लिए आसनसोल डिवीजन के रेल पदाधिकारी जल्द ही बैठक करेंगे.
संवाददाता, देवघर.
श्रावणी मेले की तैयारी में रेलवे भी जुट गया है. मेले के दौरान ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं और स्टेशनों पर व्यवस्था के लिए आसनसोल डिवीजन के रेल पदाधिकारी जल्द ही बैठक करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथधाम स्टेशन में मिलने वाली सारी सुविधाएं बहाल की जायेंगी. जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथधाम व बैद्यनाथधाम स्टेशन से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की भी परिचालन किया जायेगा. अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ अतिरिक्त टीटीइ, सीसीटीवी कैमरे भी लगायेंगे. आरपीएफ जसीडीह की ओर से आसनसोल डिवीजन को अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी समेत जवानों और सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की मांग की गयी है. जसीडीह जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला को लेकर जीआरपी मुख्यालय धनबाद को पुलिस निरीक्षक 10, पुलिस पदाधिकारी 149, हवलदार 133, आरक्षी 699, महिला बल 112, 10 सशस्त्र बल की मांग भेजी गयी है. जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैनात किया जायेगा. रेलवे की ओर से अन्य सारी तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है