Deoghar News : ड्यूटी पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे रेलवे स्टेशन के संचालन कर्मी
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन सहित परिचालन कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है.
संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन सहित परिचालन कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि रेलवे संरक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया है. ट्रेन परिचालन में संरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने और निर्बाध परिचालन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से ट्रेन की आवाजाही और स्टेशन प्रबंधन से सीधे जुड़े कर्मचारियों पर लागू होगा. ये कर्मचारी परिचालन दक्षता और यात्री संरक्षा बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मोबाइल के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करके मंडल का उद्देश्य संभावित विकर्षणों को खत्म करना है, जो सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन कर्तव्यों के निर्बाध निष्पादन से समझौता कर सकते हैं. इस निर्देश के अनुपालन की निगरानी के लिए कड़े उपाय लागू किये जायेंगे. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शिफ्ट शुरू करने से पहले अपने मोबाइल फोन निर्धारित स्थानों पर जमा कर दें. इसे आपातकालीन स्थितियों में परिचालन कर्मचारियों के साथ आधिकारिक संचार प्रणालियों के माध्यम से सुगम बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है