मधुपुर . ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने बुधवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए एक दिवसीय अनशन करने वालों को मधुपुर से अपना समर्थन दिया. मधुपुर के स्टेशन मास्टर व भारत के विभिन्न स्टेशन के मास्टर ने पेंडिंग डिमांड बेंज लगाकर अनशन करने वालों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर स्टेशन मास्टरों ने कहा कि पिछले वर्ष से ही हम सभी कर्मी सरकारी सुविधाओं से वंचित है. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव स्टेशन मास्टर कैडर के हित के लिए काम करता है और स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करता है. परंतु कैडर की कुछ ऐसी समस्याएं जो लंबित है, जिसका रेलवे बोर्ड ने अभी तक समाधान करने का प्रयास नहीं किया है. एसोसिएशन सदैव प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कैडर की समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करता है. बताया कि हमने रेलवे बोर्ड में कई बार प्रयास किया, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार फॉलो अप लिया. लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला. इस क्रम में रेलवे के स्टेशन मास्टर्स पूरे देश से 150 सीईसी सदस्यों ने बुधवार को जंतर मंतर पर अनशन किया, वहीं समर्थन में हम सभी स्टेशन मास्टर्स ने केवल एक ही दिन के लिए देशभर में डिमांड बैज लगाकर विरोध करते हुए ड्यूटी की है. एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से रेलवे के सौतेले व्यवहार के खिलाफ कड़ी नाराजगी करते हुए विरोध जताया है. मौके पर सुबोध कुमार, सरोज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सत्येन्द्र मोदी, हीरा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है