कोलकाता से मऊ और हावड़ा से वाराणसी सिटी के लिए वनवे चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे कोलकाता से मऊ और हावड़ा से वाराणसी सिटी के लिए दो वन-वे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसके तहत अतिरिक्त 2700 बर्थ उपलब्ध करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:20 PM

संवाददाता, देवघर

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे कोलकाता से मऊ और हावड़ा से वाराणसी सिटी के लिए दो वन-वे समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके तहत यात्रियों के लिए अतिरिक्त 2700 बर्थ उपलब्ध करायी जा रही है. दोनों स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी. उपरोक्त दोनों एकतरफा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

– 05179 कोलकाता-मऊ वन वे समर स्पेशल 22 जून को कोलकाता से 15:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 08:00 बजे मऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, रसड़ा और इंदारा स्टेशनों पर रुकेगी.

– 05181 हावड़ा-वाराणसी सिटी एकतरफा समर स्पेशल 23 जून को हावड़ा से 05:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21:45 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और औंरिहार स्टेशनों पर रुकेगी.

गोरखपुर-कोलकाता और गोमती नगर-हावड़ा एकतरफा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन रद्द

– 05184 गोरखपुर-कोलकाता और 05186 गोमती नगर-हावड़ा एकतरफा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (दोनों यात्रायें 22 जून को शुरु होने वाली थी, इसकी सूचना पुर्व में दिया गया था, जिसे अब रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. इसकी सूचना रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version