देवघर : होली के दौरान हावड़ा से रक्सौल तथा हावड़ा से बनारस के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने इन स्टेशनों के बीच दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 23 मार्च शनिवार को 23:00 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 24 मार्च रविवार को 16:55 बजे रक्सौल से खुलेगी और अगले दिन अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल डिवीजन क्षेत्र में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 02371 हावड़ा-बनारस होली स्पेशल 23 मार्च को हावड़ा से 08:15 बजे खुलकर उसी दिन 21:45 बजे बनारस पहुंचेगी और 02372 बनारस-हावड़ा होली स्पेशल 23 मार्च शनिवार को बनारस से 23:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन भी आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा उपलब्ध होगी. स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.
राजधानी एक्सप्रेस में बढ़ाये गये कोच
टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्थायी रूप से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. बताया है कि 12305/12306 हावड़ा – नयी दिल्ली – हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (पटना मार्ग से होकर चलने वाली) में एक अतिरिक्त एसी थ्री -टियर कोच जोड़ा जाएगा, जो 17 मार्च को हावड़ा से खुलेगी और 15 मार्च को नयी दिल्ली से खुलेगी.