Indian Railways : रेलवे लेगा ट्रैफिक ब्लॉक, 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, दो की दूरी घटी

03273 देवघर-पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से संक्षिप्त प्रारंभ, 03274 पटना-देवघर मेमू एक्सप्रेस झाझा में संक्षिप्त समापन रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2024 12:16 AM

देवघर : आसनसोल-झाझा सेक्शन के बीच तुलसीटांड़-लाहाबन और नरगंजो-झाझा के बीच अप मेनलाइन और डाउन मेनलाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) सं. 33 और 37 में आरसीसी बॉक्स को लांच करने के लिए रविवार को 06 घंटे (08.00 बजे से 14.00 बजे तक) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण इस रूट में चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द करने, 10 को विलंब से चलाने व दो की दूरी कम कर चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

16 मार्च को 03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल, 17 मार्च को 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल, 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर स्पेशल, 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर, 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल, 03770 झाझा-जसीडीह मेमू स्पेशल, 03676 झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल, 03574 किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03233 देवघर-झाझा मेमू स्पेशल.

संक्षिप्त प्रारंभ/संक्षिप्त समापन

03273 देवघर-पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से संक्षिप्त प्रारंभ, 03274 पटना-देवघर मेमू एक्सप्रेस झाझा में संक्षिप्त समापन रहेगा.विलंब से चलने वाली ट्रेनें13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस तीन घंटे के लिए गोरखपुर से 16 मार्च को, 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 4 घंटे के लिए, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस धनबाद से तीन घंटे के लिए, 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस कोलकाता से 1.30 घंटे के लिए, 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस कोलकाता से 2 घंटे के लिए, 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 3 घंटा 40 मिनट के लिए, 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस पटना से एक घंटे के लिए, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट घंटे के लिए दिल्ली से 16 मार्च को, 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रक्सौल से 1 घंटा 30 मिनट के लिए, 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बक्सर से 3 घंटा 30 मिनट के लिए पुनर्निधारित किया जायेगा. इसके अलावा, 16 मार्च को उत्तर मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे पर नंगल डैम से शुरू होने वाली 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा को 5 घंटे के लिए नियंत्रित किया जायेगा .जबकि 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस को आसनसोल मंडल में 1 घंटा 5 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version