स्टेडियम निर्माण को लेकर दो एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर देने पर बनी सहमति, ग्रामसभा में रैयतों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

मधुपुर के दलहा पंचायत में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में ग्रामसभा में रैयतों के अलावा ग्रामीण जुटे. सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर अपनी सहमति प्रदान की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:46 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत के दुबियातरी गांव में मंगलवार को सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रधान देवनारायण यादव व जयनारायण यादव सहित जिला परिषद व ग्रामीण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से स्टेडियम निर्माण को लेकर दो एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर देने पर सहमति बनी. ग्राम सभा के दौरान कई प्रस्तावों पर सहमति जतायी गयी, जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रैयतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम हेतु भूमि उपयुक्त है तथा वर्तमान में मौजा के लिए रैयतों व व्यक्तियों का दखल कब्जा नहीं है. लोगों के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पूर्व से लेकर आज तक 100 साल से भी अधिक समय से बंजर पड़े हुए हैं. रैयतों से जानकारी मिली कि भूमि में कोई भी खेती बाड़ी नहीं हो रही है. इसलिए दो एकड़ भूमि उक्त स्टेडियम निर्माण के लिए उचित है. दूसरे प्रस्ताव में उपस्थित लोगों ने स्टेडियम निर्माण पर अपनी पूर्ण सहमति जतायी. वहीं बताया कि जमीन पर पूर्व से लेकर आज तक कोई भी विवाद नहीं हैं. इसके बाद यथाशीघ्र उक्त भूमि पर स्टेडियम निर्माण की सहमति बनी. मौके पर जिप सदस्य मो. फारुख अंसारी, मुखिया इंद्राणी देवी, प्रधान मुस्ताक, मुखिया प्रतिनिधि विष्णु देव यादव, अलाउद्दीन अंसारी, सुल्तान अंसारी, हफीजुर रहमान, मकबूल अंसारी, अर्जुन यादव, प्रमोद यादव, नरेश यादव, शाहिद अंसारी, सुरेंद्र यादव, सीताराम यादव, सिराजुद्दीन अंसारी, एनामुल, मो. अनवर आदि ग्रामीण ग्रामसभा में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version