Loading election data...

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने झामुमो, कांग्रेस और राजद को बताया घोटालेबाज, कहा-झारखंड में तय है परिवर्तन

देवघर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी परिवारवाद की पार्टी है. झारखंड में घोटालेबाज पार्टियों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बदलाव तय है.

By Guru Swarup Mishra | September 28, 2024 10:05 PM
an image

देवघर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा शनिवार को देवघर पहुंचने के बाद केकेएन स्टेडियम में जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झारखंड में घोटालेबाज पार्टियों की सरकार चल रही है. झामुमो, कांग्रेस और राजद में घोटालेबाज हैं. झामुमो, कांग्रेस व राजद वंशवाद, परिवारवाद व जातिवाद की पार्टी है. ये तीनों पार्टियां अपने परिवार को आगे बढ़ाने व घर भरने का काम करती हैं. झामुमो, कांग्रेस व राजद पत्नी, बहू और बेटा को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं. ये पार्टिंया देश, मजदूर, समाज व महिला के लिए कुछ नहीं करने वाली हैं. भाजपा सबका साथ लेकर चले वाली पार्टी है. भाजपा ही जनता के लिए सोचने वाली पार्टी है. श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा गरीब, किसान, महिला व युवाओं को रोजगार देने वाली यात्रा है. राज्य की जनता परिवर्तन को तैयार है.

झामुमो, कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि झामुमो की सरकार ने अपने वादे और घोषणा पत्र के अनुसार काम नहीं किया है. पांच लाख युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. झामुमो व कांग्रेस की सरकार ने भूमि, खनन सहित कई घोटाले किये हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी सिर्फ धोखा है. भाजपा चुनाव में घोषणा पत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र बनाती है. राजस्थान में नौ महीने की सरकार में 50 फीसदी संकल्प पत्र के अनुसार काम हो गया है. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में अपने संकल्प के अनुसार सारे कार्य किये हैं. आतंकवाद व नक्सलवाद का सफाया हो गया. गरीब कल्याण, किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाएं पीएम मोदी ने पूरे किये. दुनिया में पीएम मोदी ने अपना परचम लहराया है. राजस्थान में कांग्रेस ने घोषणा पत्र के अनुसार काम नहीं किये व भ्रष्टाचार में डूब गयी, यही कारण राजस्थान में कांग्रेस हार गयी.

झामुमो को चाहिए घुसपैठियों से वोट

सीएम भजनलाल ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. संताल परगना के कई जिलों में आदिवासियों की संख्या घट रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों पर हमला कर भाग जाते हैं और झामुमो का इन घुसपैठियों को संरक्षण मिल रहा है. श्री शर्मा ने कहा कि झामुमो का बांग्लादेशी घुसपैठियों से रिश्ता है. झामुमो को बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट चाहिए, इसलिए यह घुसपैठियों की चिंता करते हैं. श्री शर्मा ने कहा कि आप ठोक बजाकर चुनाव में भाजपा की सरकार चुनें. भाजपा ही रक्षा कर सकती है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधायक नारायण दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी आदि मौजूद थे.

Also Read: संताल परगना में देवघर से 14 अक्टूबर को शुरू होगी मंईयां सम्मान यात्रा, भोगनाडीह में होगा समापन

Also Read: Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो

Exit mobile version