Deoghar News : 10 लाख के साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में राजस्थान पुलिस पहुंची देवघर

राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता से हुई 10 लाख रुपये की साइबर ठगी कांड के आरोपित की तलाश में वहां की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. हालांकि आरोपित का पता नहीं चल सका.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:17 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता से हुई 10 लाख रुपये की साइबर ठगी कांड के आरोपित की तलाश में वहां की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. यहां पहले साइबर थाने से संपर्क किया, फिर आरोपित के अंकित पते कुंडा थाना गयी. हालांकि राजस्थान पुलिस द्वारा लाये गये आरोपित के पता में सिर्फ कुंडा लिखा हुआ था. ऐसे में आरोपित का पता नहीं चल पाया, तो कुंडा थाने में आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात राजस्थान पुलिस टीम बैरंग वापस लौट गयी. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के डीडवाना थाने के दो पुलिसकर्मी महेंद्र कुमार व ताराचंद आरोपित की तलाश में देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि डीडवाना तिवाडियो की गली दिन दरवाजा रोड निवासी अधिवक्ता ओमप्रकाश मोट से 18 अगस्त को हुई 10 लाख रुपये की ठगी कांड में कुंडा निवासी मनोज कुमार को खोजने आये हैं. मोबाइल डिटेल्स के आधार पर उनलोगों को आरोपित मनोज की तलाश है. हालांकि आरोपित के अधूरे पते रहने के कारण उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी. उक्त ठगी कांड में अधिवक्ता ओमप्रकाश ने 19 अगस्त को डीडवाना थाना कांड संख्या 213/24 दर्ज कराया है. कांड में जिक्र है कि उनके पीएनबी शाखा डीडवाना के बचत खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 18 अगस्त को 10 लाख रुपये की निकासी कर ली. उक्त रकम पांच-पांच लाख रुपये दो बार में ट्रांसफर कर लिया गया. अधिवक्ता ओमप्रकाश नेट बैंकिंग व फोन-पे उपयोग नहीं करते हैं, बावजूद उनके एकाउंट से उक्त रुपयों की निकासी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कर ली गयी. 10 लाख रुपये की निकासी संबंधी मैसेज मोबाइल पर आने के बाद उन्हें जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 10 लाख रुपये की साइबर ठगी किये जाने की प्राथमिकी डीडवाना थाने में दर्ज करायी. उसी अज्ञात आरोपित के मोबाइल डिटेल्स के आधार पर डीडवाना थाने की पुलिस आरोपित की तलाश में देवघर पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version