धनबाद : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) में एक लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित कर इतिहास रचा गया. हजारों श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य के साक्षी बने. ऐसा लग रहा था मानो अयोध्या का सरयू तट राजेंद्र सरोवर में उतर आया हो. यहां चारों ओर के घाटों पर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित किये. सांसद पीएन सिंह, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंत्रोचारण के साथ राम ज्योति जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जमशेदपुर से आये भजन गायक जॉली छाबड़ा ने श्रीराम के भजनों से भक्तों को देर शाम तक झुमाया कार्यक्रम के अंत में भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन श्रीराम महोत्सव सेवक समिति की ओर से किया गया था. समिति के संरक्षक पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आज रामलला का प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं जा सके लेकिन राम लला का आशीर्वाद हमलोगों के साथ है. अध्यक्ष आनंद चौरसिया ने कहा कि हर वर्ष 22 जनवरी को इसी तरह भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल बनाने में मनोज यादव, संतोष कुमार, अमित प्रभाकर, रोहित सिंह, राजीव सिंह, रोहित कुमार, अमित गुप्ता, रिशु सिंह, सरोज शुक्ला, अभिलाष केशरी, कुणाल सिंह, अजयकांत सिन्हा, विकास सिंह आदि सक्रिय थे. मौके पर भाजपा नेता संजय झा, रमेश राही, चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना, ललित जगनानी, पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह, पूर्व पार्षद सुमन अग्रवाल, मनोज सिंह आदि थे.
प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को हरिनारायण नगर, एफसीआि गोदाम बरमसिया से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ भक्त नाचते हुए नगर भ्रमण किया. हरिनारायण नगर दुर्गामंडप से शोभा यात्रा निकाली गयी जो कॉलोनी में भ्रमण करते हुए पुन: वापस मंडप पहुंची. इसके पूर्व सुबह में नागरिक समिति के सदस्यों द्वारा पूरे कॉलोनी में भगवा पताका लगाया गया. दूसरी ओर एफसीआइ गोदाम स्थित मंदिर से शोभा यात्रा निकली जो महावीर नगर होते हुए पुन: एफसीआइ मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में श्रीराम के खूब जैकारे लगाये गये.
Also Read: आये राम लला, मौनी माता ने तोड़ा मौन कहा : धनबाद के लोग सुखी रहें