श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ रहे भक्त

रोहिणी नावाडीह गांव में ग्राम समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में भक्त उमड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 3:03 PM

जसीडीह, रोहिणी नावाडीह गांव में ग्राम समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में भक्त उमड़ रहे हैं. आचार्य व पुरोहितों द्वारा विधि विधान पूर्वक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूरे क्षेत्र में उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से भक्ति का माहौल बना हुआ है. प्रवचन में कथावाचक डॉ बिरेंद्र कुमार ने राम जन्म पर वर्णन किये. उन्होंने कहा कि भाइयों को भरत के जैसा रहना चाहिए. वर्तमान में भाई-भाई में लड़ाई हो रही है. सभी को हमेशा प्रेम से रहना चाहिए. इसके साथ ही रामायण से सीख लेनी चाहिए. मनुष्य में विश्वबंधु व भाईचारा होना चाहिए तथा राम के जैसा त्याग रहना चाहिए. अगर विश्व बंधुत्व और त्याग की भावना रहेगी, तो वाद विवाद स्वत: समाप्त हो जायेगा. इधर, समिति के सदस्यों ने बताया कि ज्ञान यज्ञ व राम कथा का आयोजन विश्व कल्याण व समाज की तरक्की के साथ-साथ मानव में सद्भावना में वृद्धि और समाज में असमानता को मिटाने के लिए किया जा रहा है. मौके पर समिति के रंधीर सिंह, भूषण सोनी, भोला सिंह, रंजन सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक सिंह, अजय सिंह, मणि भूषण सिंह, सर्वेश झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version