देवघर. रांची के पर्यटक युवक-युवती से कुंडा थानांतर्गत तपोवन पहाड़ पर मारपीट कर जबरन ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लेने का मामला सामने आया है. हालांकि, इस मामले में कुंडा पुलिस खुलकर कुछ नहीं बता रही है. सूत्रों की मानें, तो इस मामले में तपोवन इलाके के एक चौकीदार पुत्र की भी संलिप्तता सामने आ रही है. वहीं पुलिस एक संदिग्ध युवक को कुंडा थाना लाकर पूछताछ भी कर रही है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व रांची के एक युवक-युवती तपोवन पहाड़ पर घूमने गये थे. तपोवन पहाड़ पर एकांत में दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान आसपास के कुछ युवकों ने पहुंचकर उनलोगों से विवाद शुरू कर दिया. उनलोगों की फोटो लेने लगे, तो बात बढ़ने लगी. इसके बाद मामले को किसी तरह सलटाया गया. इस क्रम में उन युवक-युवती से तपोवन के आसपास गांव के कुछ युवकों ने जबरन ऑनलाइन रुपये भी ट्रांसफर करा लिये. इस संबंध में सूचना कुंडा थाने तक पहुंची थी, तो पुलिस गश्ती दल ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी.
दंपतियों व जोड़ों के साथ ऐसे वारदात करते हैं कुछ युवक
पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की, तो पता चला कि कोई भी दंपती व दोस्त युवक-युवती तपोवन पहाड़ घूमने आते हैं तो आसपास के कुछ युवक जत्था में पहुंचकर ऐसी हरकत करते हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता चला कि ऐसे बदमाश युवकों में इलाके का एक चौकीदार पुत्र भी शामिल है. जांच के क्रम में ही एक संदिग्ध युवक पुलिस ने पकड़ा है.
* चौकीदार पुत्र की भी आ रही है संलिप्तता, एक संदिग्ध युवक से पूछताछ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है